Wednesday 14 February 2024

बसंत पंचमी के शुभावसर पर स्वर्णकार शिक्षा सदन में माँ सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

  




















 


बसंत पंचमी के शुभावसर पर स्वर्णकार शिक्षा सदन में माँ सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

जयपुर, 14 फरवरी। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी द्वारा सांगानेर जयपुर में संचालित स्वर्णकार शिक्षा सदन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज, महंत दक्षिणमुखी बालाजी धाम हाथोज एवं विधायक हवामहल विधानसभा के सानिध्य में सम्पन्न हुई। 

प्रातः पं0 बालकिशन जी द्वारा समाजबंधुओं एवं स्वर्णकार शिक्षा सदन छात्रावास के विद्यार्थियों की उपस्थिति में विधिवत् पूजन क्रिया सम्पन्न कराई गई। तत्पश्चात् माँ सरस्वती प्रतिमा को यथास्थान स्थापित किया गया। उपस्थित मातृशक्ति द्वारा मंगलगीत गाए गए। माँ सरस्वती की प्रतिमा के सौन्दर्य और आभा को देख सभी मंत्रमुग्ध हुए। 

इस अवसर पर स्वर्णकार शिक्षा सदन के पदाधिकारी, परामर्शद्, संरक्षक, सदस्य, स्वर्णकार समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही। विभिन्न जिलों से स्वर्णकार शिक्षा सदन के सदस्य भी पधारे। उपस्थित महानुभावों द्वारा सम्पूर्ण भवन का अवलोकन किया गया और वर्तमान में संचालित छात्रावास की व्यवस्थाओं एवं भविष्य में संचालित होने वाले विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी संस्था महामंत्री द्वारा प्रदान की गई। 

उपस्थित महानुभावों द्वारा यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी संवाद किया गया और स्वर्णकार शिक्षा सदन की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य में सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। सभी ने समाज के इस संस्थान को समाज के विकास में एक मील का पत्थर बताया और सर्वप्रकार सहयोग हेतु आश्वस्त किया। अन्त में पधारे हुए सभी महानुभावों का संस्था अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भोजन ग्रहण किया गया। 



Friday 29 September 2023

स्वर्णकार शिक्षा सदन के विद्यार्थी श्री राहुल सोनी (तूणघर) राजकीय सेवा में चयनित

आदरणीय समाजबंधु,

ज्ञातव्य है कि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी अंतर्गत संचालित स्वर्णकार शिक्षा सदन, जयपुर का संचालन आप सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। 

यहां अध्ययनरत विद्यार्थी अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं। कुछ विद्यार्थी राजकीय सेवाओं में चयनित होकर अपना व्यावसायिक जीवन प्रारंभ कर चुके हैं। 

इसी क्रम में आपको सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि स्वर्णकार शिक्षा सदन के विद्यार्थी श्री राहुल सोनी (तूणघर) सुपुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद सोनी एवं श्रीमती संतोष देवी सोनी, सतावडिया, मसुदा अजमेर का चयन अध्यापक लेवल-प्रथम पर हुआ है।

आपने आज ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोथी, बदनौर, जिला ब्यावर में कार्यग्रहण किया है। 

आपने दूरभाष पर इस सूचना को साझा करने के साथ इस उपलब्धि हेतु स्वर्णकार शिक्षा सदन के उन्नत वातावरण का भी महत्वपूर्ण योगदान बताया।

संस्था परिवार की ओर से आपको एवं आपके परिवारजन को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए श्री राहुल सोनी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप स्वयं को उच्च स्थान पर स्थापित कर स्वर्णकार शिक्षा सदन की उन्नति एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों की लक्ष्य प्राप्ति में भी अवश्य ही सहयोगी बनेंगे। 

सम्पर्क : श्री राजेंद्र प्रसाद सोनी (पिता), 9251260229

 

शुभाकांक्षी

रमाकांत जौहरी, अध्यक्ष

उमेश कुमार जोड़ा, महामंत्री

राजेश मायच्छ, कोषाध्यक्ष एवं

स्वर्णकार शिक्षा सदन परिवार, जयपुर

सम्पर्क : 9314405401

Saturday 27 May 2023

स्वर्णकार शिक्षा सदन के विद्यार्थी श्री राहुल सोनी (खजवानिया) जोधपुर राजस्थान पुलिस विभाग में चयनित हुए

 #swarnkarshikshasadan



आदरणीय समाजबंधु,
ज्ञातव्य है कि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी अंतर्गत संचालित स्वर्णकार शिक्षा सदन, जयपुर का गत एक वर्ष से आप सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिस उद्देश्य से समाजबंधु बढ़चढ़कर शिक्षा सदन के निर्माण में अनवरत सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उस उद्देश्य की प्राप्ति का शुभारम्भ हो गया है। 

आपको सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि स्वर्णकार शिक्षा सदन के विद्यार्थी श्री राहुल सोनी (खजवानिया) सुपुत्र श्री श्रवण सोनी एवं श्रीमती राधा देवी सोनी, मथानिया जोधपुर का चयन राजकीय सेवा में हुआ है। 
आप राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर इसमें चयनित हुए और इन्हे राजस्थान जेल सुरक्षा विभाग आवंटित हुआ हैं l
संस्था परिवार की ओर से आपको एवं आपके परिवारजन को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए श्री राहुल सोनी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप स्वयं को स्थापित कर स्वर्णकार शिक्षा सदन की उन्नति एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों की लक्ष्य प्राप्ति में भी अवश्य ही सहयोगी बनेंगे। 

सम्पर्क : श्री श्रवण सोनी (पिता), 7976669368
 
शुभाकांक्षी
स्वर्णकार शिक्षा सदन परिवार, जयपुर
सम्पर्क : 9314405401

स्वर्णकार शिक्षा सदन के विद्यार्थियों ने भरी उड़ान - अनेक विद्यार्थियों का विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयन; एक नियुक्त, शेष प्रक्रियाधीन




आदरणीय समाजबंधु,
ज्ञातव्य है कि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी अंतर्गत संचालित स्वर्णकार शिक्षा सदन, जयपुर का गत एक वर्ष से आप सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। 
जिस उद्देश्य से समाजबंधु बढ़चढ़कर शिक्षा सदन के निर्माण में अनवरत सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उस उद्देश्य की प्राप्ति का शुभारम्भ हो गया है। 
आपको सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि स्वर्णकार शिक्षा सदन में अध्ययनरत् विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर हो रहे हैं। 
श्री चेतन सोनी (भामा) सुपुत्र श्री रामबाबू सोनी एवं श्रीमती अयोध्या देवी सोनी, बैनाड, जयपुर स्वर्णकार शिक्षा सदन के प्रथम विद्यार्थी हैं जिनका चयन राजकीय सेवा में हुआ है। आप आर.पी.एस. सी. सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर इसमें चयनित हुए और वर्तमान में जवाहर राजकीय जिला चिकित्सालय, जैसलमेर (पी.एम.ओ. ऑफिस) में सहायक  सांख्यिकी अधिकारी (पैतृक विभाग - आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, राजस्थान सरकार) के पद पर नियुक्त होकर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। 
संस्था परिवार की ओर से आपको एवं आपके परिवारजन को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए श्री चेतन जी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप स्वयं को स्थापित कर स्वर्णकार शिक्षा सदन की उन्नति एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों की लक्ष्य प्राप्ति में भी अवश्य ही सहयोगी बनेंगे। 

सम्पर्क : श्री रामबाबू भामा (पिता), 9414248985
 
शुभाकांक्षी
स्वर्णकार शिक्षा सदन परिवार, जयपुर
सम्पर्क : 9314405401

Monday 10 April 2023

स्वर्णकार शिक्षा सदन छात्रावास के सफल संचालन का एक वर्ष पूर्ण


जैसा कि विदित है मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित स्वर्णकार शिक्षा सदन छात्रावास का लोकार्पण गत वर्ष 10 अप्रैल, 2022 को रामनवमी के शुभ अवसर पर देशभर से पधारे हुए समाजबंधुओं एवं श्रेष्ठ संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था। तदुपरान्त प्रदेश के अनेक जिलों से समाज के विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास की सुविधाओं का उपयोग किया गया। वर्षभर 50 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास में अध्ययन किया गया जिनमें अनेक विद्यार्थियों का निजी संस्थानों एवं राजकीय सेवाओं में चयन हुआ। इस अवधि में समाज के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों द्वारा समय-समय पर छात्रावास पहुँचकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया गया। 

10 अप्रैल, 2023 को छात्रावास को संचालित हुए एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विद्यार्थियों द्वारा एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास परिसर को सजाया गया और माँ सरस्वती की पूजार्चना करते हुए हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने केक काटकर सभी का मुँह मीठा किया। छात्र विष्णु रोड़ा एवं सभी सहयोगी छात्रों द्वारा छात्रावास की प्रथम वर्षगांठ को भली प्रकार उत्साहपूर्वक मनाया गया। 

संस्था परामर्शद् श्री चन्द्रपकाश अग्रोया ने इस अवसर पर सपत्नीक उपस्थित होकर विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया। अध्यक्ष श्री रमाकान्त जौहरी द्वारा जयपुर से बाहर होने के कारण छात्रों को दूरभाष पर बधाई प्रेषित की गई। संस्था महामंत्री उमेश कुमार जौड़ा, कोषाध्यक्ष राजेश मायछ एवं छात्रावास वार्डन राजेन्द्र डांवर एवं अन्य सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। 

Monday 6 February 2023

स्वयं पर विश्वास और स्पष्ट लक्ष्य ही सफलता की कुंजी - डॉ. एस. मंगल












 

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी, जयपुर द्वारा संचालित स्वर्णकार शिक्षा सदन छात्रावास में समाज के विद्यार्थी उत्तम आवास व्यवस्थाओं का लाभ ले रहे हैं। विद्यार्थियों को उनके शिक्षण के संबंध में शैक्षिक परामर्श एवं निर्देशन प्रदान कराने के उद्देश्य से समय-समय पर समाज के प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों द्वारा मागदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 5 फरवरी को विद्यार्थियों के मागदर्शन हेतु मुख्य वार्ताकार के रूप में शिक्षाविद् डॉ. एस. मंगल स्वर्णकार शिक्षा सदन पधारे। आपके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनुराग सहदेव उपस्थित थे। 

वार्ता अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ की गई। संस्था महामंत्री उमेश कुमार सोनी द्वारा अतिथियों के परिचय के अन्तर्गत बताया गया कि डॉ. एस. मंगल को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षण का तीन दशक से अधिक का अनुभव है। आपका शैक्षिक अनुसंधान के क्षेत्र में वृहद् अनुभव एवं योगदान है। विभिन्न विषयों की 30 से अधिक पुस्तकों के लेखक, रिसर्च गाइड, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की अनेकानेक शोध परियोजनाओं के सम्पादक, एनसीईआरटी द्वारा शैक्षिक नवाचारों के क्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक बार प्रथम पुरस्कार विजेता, शैक्षिक अनुसंधान एवं गणित विषय के विशेषज्ञ, बोधायन संस्थान के सचिव एवं अन्य अनेक शैक्षिक संस्थाओं के सदस्य/मागदर्शक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे हैं। श्री अनुराग सहदेव के परिचय में बताया गया कि आप कवि, लेखक, गीतकार, मोटिवेशनल स्पीकर, फोटोग्राफर, फिल्म एवं टेलीविजन कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता हैं। 

डॉ. सतीश मंगल द्वारा वार्ता अन्तर्गत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सोपान बताए गए। आप द्वारा मनोविज्ञान, आध्यात्म, विज्ञान, तनाव प्रबध्ांन, समय प्रबंधन, साक्षात्कार कौशल एवं अन्य आयामों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु सर्वप्रथम विद्यार्थी का लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। सर्वाधिक महत्वपूर्ण विद्यार्थी में अपने प्रयासों एवं सफलता के प्रति पूर्ण आत्मविश्वास का होना अत्यन्त आवश्यक है। आप द्वारा सफलता के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी दिनचर्या में अपनाए जाने पर बल दिया। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का आप द्वारा समाधान किया गया और भविष्य में भी मार्गदर्शन हेतु आश्वस्त किया गया। श्री अनुराग सहदेव द्वारा शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों के अपने लक्ष्य से भटकाव के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से उन्हें लक्ष्य की ओर सतत रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की। 

विद्यार्थियों द्वारा भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि आज तक पुस्तकों में डॉ. एस. मंगल का नाम देखा और आपकी पुस्तकों पढ़ा करते थे। आज आपसे प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त कर अत्यन्त संतुष्टि एवं प्रेरणा प्राप्त हुई है। 

संस्था कार्यकारिणी सदस्य श्री राजकुमार बामलवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. एस. मंगल से भविष्य में भी सतत् मार्गदर्शन प्रदान करने का आग्रह किया और श्री अनुराग सहदेव तथा अन्य उपस्थित समाजबंधुओं का विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया। 

वार्ता में विद्यार्थियों के अतिरिक्त संस्था सदस्य एवं समाजबंधुओं में मुख्य रूप से श्री कमलेश सहदेव, श्री राजकुमार बामलवा, श्री सुरेन्द्र सरूण्डिया, श्रीमती अनिता सोनी, श्रीमती अल्का सोनी आदि उपस्थित रहे।

Friday 26 November 2021

भामाशाहों के अथक परिश्रम से अर्जित धन सहयोग से निर्मित स्वर्णकार शिक्षा सदन रचेगा समाज विकास का अभूतपूर्व इतिहास-श्रीमान् घनश्याम जी सोनी, संयुक्त आयुक्त, सी.बी.आई.सी., अहमदाबाद 

 दिनांक 26 नवम्बर, 2021 को श्रीमान् घनश्याम जी सोनी जयपुर में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी अन्तर्गत निर्माणाधीन स्वर्णकार शिक्षा सदन पधारे। शिक्षा सदन भवन निर्माण की कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता देखकर आपने अत्यन्त संतुष्टि एवं प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि श्रीमान् घनश्याम जी सोनी स्वर्णकार शिक्षा सदन योजना को लेकर बहुत ही सजग एवं चिन्तनशील हैं। स्वर्णकार शिक्षा सदन के उन्नयन हेतु आपका मार्गदर्शन निरन्तर मिल रहा है। देशभर में सामाजिक संस्थाआें एवं समाजबंधुओं को आप द्वारा स्वर्णकार शिक्षा सदन में सहयोग हेतु निरन्तर प्रेरित किया जा रहा है।

आपने कहा कि समाज के भामाशाहों द्वारा अपने अथक परिश्रम से अर्जित धन से स्वर्णकार शिक्षा सदन में सहयोग किया गया है, वह सार्थक हो रहा है। साथ ही समाज के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने हेतु जो सपने संजोए हैं, स्वर्णकार शिक्षा सदन उनकी पूर्ति का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
स्वर्णकार शिक्षा सदन पहुँचकर आपने फिर अपना संकल्प दोहराया और विश्वास दिलाया कि जल्द ही आप द्वारा देशभर में विशेषकर राजस्थान के सभी जिलों में समाजबंधुओं से सम्पर्क कर सहयोग हेतु प्रेरित किया जाएगा, जिसके सार्थक परिणाम शीघ्र देखने को मिलेंगे।
स्वर्णकार शिक्षा सदन का भौतिक स्वरूप देखकर आपका उत्साह एवं प्रसन्नता अद्भुत थी। इस अवसर पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष श्रीमान् रमाकान्त जौहरी एवं महामंत्री श्री उमेश कुमार जौड़ा द्वारा आपका आभार व्यक्त किया गया। साथ ही स्वर्णकार शिक्षा सदन भवन निर्माण एवं भविष्य में संचालन हेतु आपकी सक्रिय भूमिका एवं मार्गदर्शन हेतु निवेदन किया गया।













बसंत पंचमी के शुभावसर पर स्वर्णकार शिक्षा सदन में माँ सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

     बसंत पंचमी के शुभावसर पर स्वर्णकार शिक्षा सदन में माँ सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा जयपुर, 14 फरवरी। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेय...

विनम्र अनुरोध